कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई

UTTARAKHAND NEWS

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि वार्षिक जिला योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद हरिद्वार का परिव्यय 6234.48 लाख रूपये अनुमोदित किया गया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद का अनुमोदित परिव्यय 4942 लाख रूपये था। इस प्रकार बीते वर्ष के सापेक्ष जनपद हरिद्वार के परिव्यय में 26.15 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। आपदा का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार के कई क्षेत्र अतिवृष्टि की वजह से आपदा प्रभावित क्षेत्र हैं और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आपदा के अन्तर्गत जो भी कार्य करने होंगे वे किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त आपदा प्रभावित क्षेत्रों का आकलन करने के लिये एक केन्द्रीय टीम भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी। उन्होंने जगह-जगह हो रहे जल भराव का उल्लेख करते हुये कहा कि बहुत से नाले पहले उत्तर प्रदेश के पास थे, लेकिन अब वे उत्तराखण्ड के अधीन हैं, ऐसे नालों आदि की सफाई के लिये एक ड्रेनेज विभाग सृजित करने के लिये प्रस्ताव लाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.