Chardham yatra : श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले।

Breaking News
केदार नाथ

खुल गए बाबा केदार के द्वार

आज प्रातः 6 बजकर 10 मिनट पर विधि-विधान पूर्वक इस यात्रा वर्ष में मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ भगवान के कपाट खुल गये हैं। कपाट खुलने के पश्चात प्रथम पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से संपन्न की गई। प्रात: तीन बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। पुजारी शिवशंकर लिंग एवं वेदपाठी मंदिर के दक्षिण द्वार पूजन के बाद मुख्य मंदिर परिसर में प्रविष्ठ हुए। मुख्य द्वार पर कपाट खोलने की प्रक्रिया पूरी हुई। मंदिर को ऋषिकेश के दानीदाता के सहयोग से भव्य रूप से 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। इस पावन अवसर के सीमित संख्या में देवस्थानम बोर्ड एवं प्रशासन-पुलिस सहित आवश्यक सेवाओं से जुड़े चुनिंदा लोग कपाट खुलने के साक्षी बने। कोरोना महामारी से बचाव को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा गया।

यह भी पढ़ें – ChardhamYatra : गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुले, पहली पूजा पीएम मोदी के नाम ।।

साथ ही वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते अब जब तक लॉक डाउन है तथा सरकार के अग्रिम आदेशों तक केदार धाम में केवल बाबा की नित्य पूजा ए निष्पादित की जाएंगी श्रद्धालुओं के आने-जाने पर रोक रहेगी सभी भक्त बाबा से प्रार्थना करते हैं ।

आज मेष लग्न में पूरे विधि विधान के साथ 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं। आपका मनोरथ पूर्ण हो, बाबा केदार का आशीष सभी पर बना रहे, ऐसी मैं भगवान केदारनाथ से कामना करता हूं। कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में हम बाबा केदार की आराधना घर में रह कर ही करें, सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य अनुपालन करें,घर में रहें, सुरक्षित रहें – त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

©web news 2021

1 thought on “Chardham yatra : श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *