Eid news : NAPSR ने कोरोना सुरक्षा किट वितरित कर मनायी ईद।।web news ।।

latest news
Napar-news

NAPSR ने कोरोना सुरक्षा किट वितरित कर मनायी ईद।

देहरादून ।। नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ईद पर दिया कोरोना सुरक्षा किट का तोहफा । इस समय कोरोना से सारा संसार जूझ रहा है ऐसे मे सभी धार्मिक कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं और जिस प्रकार से दो दिन के अंदर उत्तराखंड मे कोरोना बम फटा है उसको देखते हुए नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने निर्णय लिया है की इस वर्ष ईद पर कपड़े और अन्य चीजों पर खर्च होने वाले पैसों से वो कोरोना से लड़ने वाले हमारे ऐसे मे हमारे कोरोना वारियर्स जो अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं जैसे पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, NCC केडिट, होमगार्डकर्मी, सिविल सोसायटी, और सफाईकर्मियों को कोरोना सुरक्षा किट वितरित कर ईद मनाई गई

यह भी पढ़े-मिलिए रमजान में आपकी जेब का ख्याल रखने वाले भाईजान से पढ़ें पूरी खबर

 इस दौरान एसोसिएशन की ओर से घण्टाघर,सहस्रधारा क्रॉसिंग, सर्वे चौक सहस्रधारा रोड़ स्थित नालापनी पानी चौक पर निवास करने वाले बागड़ियों एवं के०के० एम कॉलोनी समेत लगभग 500 लोगों को किट वितरित करने के साथ कौशिक होम्योक्लिनिक की ओर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होमियोपैथी गोली भी वितरित की गयी । एसोसिएशन की ओर से दो प्रकार की किट बनायी गयी थी एक किट पुरुषों के लिए तो दूसरी महिलाओं के लिए तैयार की गई । जहां पुरुषों को एक ओर सैनिटाइजर, ग्लब्स और मास्क की किट दी गयी तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं को सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स के अलावा सेनिटरी पेड की किट दी गयी ।

किट वितरित करने वालों में लोक विज्ञान संस्थान से इकबाल अहमद, अनिल गौतम, प्रेम नारायण, राम सेवक, एसोसिएशन की अध्यक्ष आरिफ खान, कविता खान, बीना शर्मा ,सोमपाल सिंह, पूजा गर्ग,विवेक गर्ग, सुदेश उनियाल,सुमित पुण्डीर, सुमित कुमार प्रजापति, गौतम, आदि शामिल रहे ।   

                                    

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *