International Yoga day :कोरोना काल मे योगा अहम होगा-पीएम मोदी,

intonation yoga day

अंतरराष्ट्रीययोग दिवस पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्री,नेताओ की प्रतिक्रिया

सब को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई! प्राचीन योग विज्ञान मानवता को भारत का अमूल्य उपहार है। मुझे प्रसन्नता है कि अधिकाधिक लोग योग को जीवन में अपना रहे हैं। संघर्ष व तनाव के बीच, विशेष रूप से कोविड-19 के इस दौर में, शरीर को स्वस्थ व मन को शांत रखने में योगाभ्यास सहायक सिद्ध होगा।- माननीय राष्ट्रपति

हमारे यहाँ कहा गया है-
युक्त आहार विहारस्य, युक्त चेष्टस्य कर्मसु।
युक्त स्वप्ना-व-बोधस्य, योगो भवति दु:खहा।।
अर्थात् सही खान-पान, सही ढंग से खेल-कूद, सोने-जागने की सही आदतें, और अपने काम, अपनी duties को सही ढंग से करना ही योग है, छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ये दिन एकजुटता का दिन है। ये विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है – नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

योग तन और मन, कार्य और विचार तथा मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करने का एक माध्यम है।‬सम्पूर्ण मानवता को भारतीय संस्कृति के इस अनमोल उपहार को मोदी जी ने अपने प्रयासों से वैश्विक स्वीकृति प्रदान करवायी जिससे आज पूरे विश्व ने योग को अपनाया है।‬ योग दिवस की शुभकामनाएँ- अमित शाह , गृह मंत्री, भारत सरकार

योग का साधक कभी संकट में धैर्य नहीं खोता!
योग का अर्थ है – समत्वम् योग उच्यते
अर्थात, अनुकूलता-प्रतिकूलता, सफलता-विफलता,सुख-संकट, हर परिस्थिति में समान रहने, अडिग रहना
PM Sh @narendramodi ji exhorted citizens to practise ‘Yoga at home,Yoga with family’
on #InternationalYogaDay –डॉ हर्षबर्धन , स्वास्थ्य मंत्री , भारत सरकार

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *