स्वरोजगार की अलख जागते युवा, चर्चाओं में है टिहरी गढ़वाल के प्रकाश बडोनी
टिहरी गढ़वाल के युवा प्रकाश बडोनी ने कुछ समय पहले ही सब्जी की खेती की शुरूआत जिसका रिजल्ट मात्र एक डेढ़ माह में मिलने से उत्साहित प्रकाश इस प्रयोग को व्यवसाहिक विस्तार करना चाहते, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ट्वीट किया जिसका उन्हें सकारात्मक जबाब मिला ।
प्रकाश बडोनी और मुख्यमंत्री का ट्विटर संवाद
प्रकाश बढोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को टैग कर कहा “आत्मनिर्भर बनने का एक छोटा सा प्रयास , पिछले पंद्रह वर्ष पुरानी बंजर जमीन पर सब्जी उत्पादन शुरू किया , जिसका रिज़ल्ट एक माह पंद्रह दिन में ही शुरू हो गया , मेरी सरकार से मांग है हमारी कुछ आर्थिक सहायता की जाय जिससे मै इसको बड़े स्तर पर कर सकूं
प्रकाश बढोनी के ट्वीट के कुछ समय बाद ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट का जवाब देते हुये ट्वीट किया “ बहुत ही बढ़िया और सराहनीय प्रयास है– मैं इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आपको बधायी देता हूँ । प्रकाश, आप टिहरी के डीएम से सम्पर्क करें और ज़िले में चल रही परियोजनाओं का लाभ उठाएँ।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री स्वरोजगार से प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान का सपना करेंगे साकार
मुख्यमंत्री उत्तराखंड हमेशा से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने की बात करते है। समय समय पर मीडिया के माध्यम से युवाओं को जागरूक करते हैं , मुख्यमंत्री स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर अधिक बल देते है, इसके लिए उत्तराखंड में स्वरोज़गार के लिए कई योजनाएं भी राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही है। जिसका लाभ युवा एवं स्वरोजगार से जड़ने के इच्छुक सभी लोग उठा सके ।
यह भी पढे – Aipan Rakhi : इस इस रक्षाबंधन “ऐपण राखी” थीम के साथ लॉन्च हुई ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती की ऐपण राखी।।web news।।