जनपद के अंतर्गत विकास खंड चंबा से आज मुख्य अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर न्याय पंचायत स्तर के खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल पंकज तिवारी ने बताया कि न्याय पंचायत दीखोल गाव के विभिन्न विद्यालयों और ग्राम पंचायत से काफी संख्या में बालक/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। खेत प्रतियोगिता में 60 मीटर की दौड़ से उद्घाटन किया गया, जिसमे विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। वहीं विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बढ़चढ़ कर खेलो मे भाग लेने को प्रोत्साहित किया गया। आज प्रथम दिवस मे 60 मीटर बालक अंडर-14 आयु वर्ग मे आदित्य प्रथम, अंश द्वितीय, प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे, बालिका वर्ग में वैसनवी प्रथम, आंचल द्वितीय, कशिश तृतीय स्थान पर, अंडर-17 में 100 मीटर बालक वर्ग मे यश पंवार प्रथम, अमन तोमर दूसरे, अखिल तृतीय स्थान पर रहे, बालिका वर्ग में आयुषी प्रथम, सिमरन दूसरे, जिया तृतीय स्थान में रहे।
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी 75 न्याय पंचायत मे 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर,2022 तक न्याय पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगितायें आयोजित की जाएगी। वहीं विकास खंड स्तर पर 20 अक्टूबर से 05 नवम्बर,2022 तक एवं जनपद स्तर पर 09 नवम्बर से 27 नवम्बर, 2022 तक खेल प्रतियोगितायें आयोजित की जाएंगी।सभी क्षेत्रवासियों से ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, मंगल दल, खेल संघों से अधिक से अधिक पंजीकरण करने की अपील की गई।