पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रायपुर ब्लाक के ग्राम सभा स्थल की महिलाओं को देगा स्वरोजगार प्रशिक्षण
रायपुर ब्लाक के ग्राम सभा स्थल के राजकीय गांधी सेवा केंद्र/ बहुउद्देश्यीय भवन में महिलाओं को पेपर कवर एनवल्प, फ़ाइल कवर एवम पेपर बैग मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसका शुभारम्भ हिमांशु , डायरेक्टर ,पीएनबी आरसेटी देहरादून द्वारा किया गया ।
प्रशिक्षण शिविर में 8 स्वंय सहायता समूह की 27 महिला का नामांकन किया गया यह प्रशिक्षण 10 दिन तक चलेगा जिसमें बैग बनाना, सिखाया जाएगा । महिलाओं को सरकारी स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दे जाएगी । महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैक लोन के बारे में बताए जाएगा साथ ही प्रोडक्ट की मार्केटिंग के बारे में बताया जाएगा । प्रशिक्षण के बार पीएनबी आरसेटी के द्वरा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा । आज के कार्यक्रम में पीएनबी आरसेट से हिमांशु, जहांगीर आलम, ग्राम प्रधान अस्थल आरती , रायपुर ब्लॉक से आफिस से ममता सेमवाल व 8 महिला स्वयं सहायता समूह की 27 महिलाएं उपस्थित रही ।
प्रशिक्षण शिविर में 8 स्वंय सहायता समूह की 27 महिला का नामांकन किया गया यह प्रशिक्षण 10 दिन तक चलेगा जिसमें बैग बनाना, सिखाया जाएगा । महिलाओं को सरकारी स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दे जाएगी । महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैक लोन के बारे में बताए जाएगा साथ ही प्रोडक्ट की मार्केटिंग के बारे में बताया जाएगा । प्रशिक्षण के बार पीएनबी आरसेटी के द्वरा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा । आज के कार्यक्रम में पीएनबी आरसेट से हिमांशु, जहांगीर आलम, ग्राम प्रधान अस्थल आरती , रायपुर ब्लॉक से आफिस से ममता सेमवाल व 8 महिला स्वयं सहायता समूह की 27 महिलाएं उपस्थित रही ।
©web news 2021