बड़ी खबर :DRDO ने कोरोना की दवा 2-DG बनाई, DGCI ने दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, पढे खबर ।।web news।।

Covid-19 Update National News PM News PM Nrendra Modi

2-deoxy-D-glucose 2 DG यही है कोरोना की दवा ।

पूरी दुनिया कोरोना की वैक्सीन बनाने और बांटने में लगी है इस बीच भारत के DRDO ने कमाल करते हुए कोरोना की दवा बना दी है जी हाँ आप सही पढ़ रहे बिल्कुल सही खबर भारत के DRDO ने कोरोना की दवाई बना दी है और मोदी सरकार ने इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी भी दे दी है । रक्षा मंत्रालय ने शनिवार यानी आज यह जानकारी दी है । रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत के औषधि महानियंत्रक ने डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविडरोधी दवा को आपात इस्तेमाल के लिये मंजूरी दे दी है । इस दवा का नाम है 2 DG कोविड रोधी दवा का पूरा नाम है 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (drug 2-deoxy-D-glucose या 2-DG) जिसे डीआरडीओ द्वारा हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर बनाया गया है ।

 

2-DG दवा को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दी

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने गंभीर कोविड -19 मरीजों के लिए एक सहायक चिकित्सा के रूप में दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) (drug 2-deoxy-D-glucose (2-DG) के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है । इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) की एक लैब ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories) के साथ मिलकर ये दवा हैदराबाद में बनाई है ।

DRDO ने ट्वीट कर दी जनकारी

An anti-COVID-19 therapeutic application of the drug 2-deoxy-D-glucose (2-DG) has been developed by INMAS, a lab of DRDO, in collaboration with Dr Reddy’s Laboratories, Hyderabad. The drug will help in faster recovery of Covid-19 patients. https://t.co/HBKdAnZCCP pic.twitter.com/8D6TDdcoI7

— DRDO (@DRDO_India) May 8, 2021

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *