उत्तराखंड में कोरोना वाइरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोरोना वायरस के 2813 नये मामले सामने आए है। जबकि राज्य में आज 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। आज कोरोना के कुल 2813 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 70426 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 3042 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 37312 मरीज स्वस्थ हो चुके है। प्रदेश में कुल 30927 एक्टिव केस है।
आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2813 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण की पुष्टि हुई।
जिलेवार कोरोना पॉजिटिव केस
Almora (अल्मोड़ा)- 170
Bageshwar (बागेश्वर)-87
Chamoli (चमोली)- 67
Champawat (चंपावत) 74
Dehradun (देहरादून)-978
Haridwar (हरिद्वार)-422
Nainital (नैनीताल)- 257
Pauri Garhwal (पौड़ी गढ़वाल)- 203
Pithoragarh (पिथौरागढ़)-96
Rudraprayag (रुद्रप्रयाग)-113
Tehri Garhwal (टेहरी गढ़वाल)- 49
US Nagar (उधमसिंह नगर)- 194
Uttarkashi (उत्तरकाशी) – 103