(नई दिल्ली)07अक्टूबर,2025।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति को उत्तराखंड राज्य में चल रही विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। दोनों नेताओं के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपराष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन का अनुभव और नेतृत्व देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को और सशक्त बनाएगा।