हरिद्वार, 12 मई: बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही लाखों श्रद्धालु हर की पैड़ी सहित गंगा घाटों पर पहुंचे और पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
स्नान के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान बुद्ध को श्रद्धापूर्वक नमन किया और गंगा आरती में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं का मानना है कि बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है।
हरिद्वार प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए थे। घाटों पर पुलिस बल तैनात रहा, वहीं स्वास्थ्य, पानी और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया।
गौरतलब है कि बुद्ध पूर्णिमा को भगवान बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है, और इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है।