सीएम धामी ने दून लाइब्रेरी में सुना ‘मन की बात’ का 130वां एपिसोड

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दून लाइब्रेरी, परेड ग्राउंड के निकट, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 130वां एपिसोड सुना। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम का हर एपिसोड प्रेरणादायी होता है, जो समाज में सामान्य परिस्थितियों में निरंतर सेवा करने वाले लोगों को देश-दुनिया के सामने लाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम को आमजन और जन-जन का कार्यक्रम बनाया है, जिससे लोग प्रेरणा लेकर समाज और देश के लिए कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में इनोवेशन, विज्ञान, तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एआई की भूमिका हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण होगी और जो कार्य पहले कई दिनों में होते थे, वे कुछ ही घंटों में पूरे हो सकेंगे। राज्य में एआई के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े विभाग सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से राज्य सरकार ने कई ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जो पहले कभी नहीं हुए। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू हुए एक वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। यह वादा 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व राज्य की जनता से किया गया था, जिसे सरकार ने पूरा किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सीमावर्ती राज्य होने के साथ-साथ चारधाम, गंगा-यमुना का उद्गम स्थल भी है, इसलिए सुरक्षा और सामाजिक समरसता की दृष्टि से यहां सभी नागरिकों के लिए समान कानून आवश्यक था, जिसे राज्य सरकार ने सफलतापूर्वक लागू किया।

मुख्यमंत्री ने सभी से केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और राज्य स्तर पर लिए गए निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की, ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, विधायक श्री सुरेश गढ़िया, मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. गोविंद बिष्ट, श्री अनिल गोयल, श्री संजय नेगी, दायित्वधारी रजनी रावत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *