(देहरादून)08सितम्बर,2025. गढ़वाल संसदीय सीट से सांसद व भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा, जीएसटी में किए गए बदलाव से देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। इसके अलावा आम लोगों पर टैक्स का बोझ कम होगा।
जीएसटी के नेक्स्ट जेन रिफॉर्म पर कार्यक्रम में सांसद बलूनी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से वित्तमंत्री ने नवरात्र और दिवाली से पहले जीएसटी में जो ऐतिहासिक टैक्स रिफॉर्म किया, वह न केवल देश के आम नागरिकों की बचत को बढ़ाएगा और टैक्स के बोझ को कम करेगा।
इसके साथ उद्योगों को मजबूती देते हुए देश की अर्थव्यवस्था को भी नयी गति प्रदान करेगा। हम घर-घर जाकर जीएसटी रिफॉर्म से होने वाले फायदों से सभी को अवगत कराने के साथ प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन को भी उनके सामने रखेंगे।