देहरादून (डोईवाला) – आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति (डोईवाला, देहरादून) के तत्वाधान में ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत आयोजित बाइक रैली को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान का उद्देश्य उत्तराखंड को नशामुक्त बनाना और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।
आदर्श संस्था की अध्यक्ष श्रीमती आशा कोठारी ने बताया कि तिलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित आदर्श संस्था समाजिक और रचनात्मक क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में ड्रग्स के खिलाफ यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले स्काउट गाइड विभाग के सहयोग से भी यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया गया था।
इस अवसर पर आदर्श संस्था के अध्यक्ष हरीश कोठारी, वांडरर्स के अध्यक्ष सिद्धार्थ वासन, श्रीमती ममता पांगती नागर, श्रीयाक्ष गौड़, दिनेश नागर, हिमांशु रतूड़ी, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विनायक नौटियाल, सारांश डोगरा, अभिषेक राणा, कार्तिक बुटोला, सागर ठाकुर, भावना सभरवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस रैली के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया गया।