ब्लड मून का अद्भुत नजारा देखने का मिलेगा मौका, यूकॉस्ट ने किया आयोजन

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून । पूर्ण चंद्र ग्रहण (ब्लड मून) का दुर्लभ नजारा अब आमजन भी देख सकेंगे। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) झाझरा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसमें नि:शुल्क भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को यूकॉस्ट की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। यह आयोजन 7 सितम्बर को शाम 7 बजे से रात 1 बजे तक चलेगा। टेलिस्कोप की मदद से लोग चंद्र ग्रहण के हर चरण को नजदीक से देख पाएंगे।

यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि यह केवल खगोल विज्ञान का विषय नहीं, बल्कि ब्रह्मांड और मानव के बीच गहरे संबंध को महसूस करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, परिवारों और आम लोगों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इस अद्भुत घटना को समझाना है।

आंचलिक विज्ञान केंद्र देहरादून के प्रभारी एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ओमप्रकाश नौटियाल ने बताया कि पूर्ण चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा पृथ्वी की छाया में आ जाता है और लालिमा लिए चमकने लगता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पृथ्वी का वायुमंडल सूर्य की किरणों को मोड़कर केवल लाल–नारंगी प्रकाश चंद्रमा तक पहुंचाता है।

डॉ. नौटियाल ने कहा कि चंद्र ग्रहण को देखने के लिए किसी विशेष उपकरण की आवश्यकता नहीं होती। हालांकि यूकॉस्ट की विशेषज्ञ टीम टेलिस्कोप उपलब्ध कराएगी और ग्रहण के वैज्ञानिक पहलुओं के साथ-साथ पौराणिक कथाओं से जुड़े रोचक तथ्य भी साझा करेगी। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे गरम कपड़े साथ लाएं और जल्दी पहुंचें ताकि बेहतर दृश्य का आनंद ले सकें। फोटोग्राफी के शौकीन लोग ट्राइपॉड कैमरे भी लेकर आ सकते हैं।

मुख्य ग्रहण अवधि रात 9 बजे से 1 बजे तक रहेगी। कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क है और इच्छुक प्रतिभागी यूकॉस्ट की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *