मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार, सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण कोष (कॉरपस फंड) एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति की बैठक सूचना निदेशालय, देहरादून में संपन्न हुई।
इस बैठक में पत्रकारों के सम्मान और सहायता से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए —
मुख्य निर्णय:
- 15 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता की संस्तुति।
- गंभीर बीमारी से ग्रस्त 2 पत्रकारों को उपचार हेतु ₹5-5 लाख की सहायता स्वीकृत।
- 4 वरिष्ठ पत्रकारों को मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत ₹8,000 प्रतिमाह पेंशन की संस्तुति।
इस अवसर पर महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के कल्याण और सम्मान के प्रति पूर्णतः समर्पित है। संकट की घड़ी में पत्रकारों एवं उनके परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित कर प्रत्येक मामले का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण किया जा रहा है।
बैठक में संयुक्त निदेशक श्री के.एस. चौहान, श्री नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ वित्त अधिकारी श्रीमती शशि सिंह तथा समिति सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह नेगी, श्री गिरीश तिवारी, श्री अमित शर्मा और श्रीमती शशि शर्मा उपस्थित रहे।
स्थान: सूचना निदेशालय, देहरादून
अध्यक्षता: श्री बंशीधर तिवारी, महानिदेशक सूचना




