धरासू पुलिस टीम ने बागी गांव में ‘पुलिस की चौपाल’ लगाकर वरिष्ठ नागरिकों का कुशलक्षेम जाना और स्थानीय लोगों को विभिन्न अपराधों से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया। चौपाल में पुलिस ने ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी देते हुए अपने बच्चों की दैनिक दिनचर्या और भविष्य पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी।
इसके साथ ही, पुलिस ने नशे और अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही, डायल 112 और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी साझा की गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में ग्रामीण इन सेवाओं का लाभ उठा सकें।
चौपाल के दौरान पुलिस ने जागरूकता पंपलेट वितरित कर लोगों को साइबर ठगी, महिला अपराध और नशे से बचाव के उपायों से अवगत कराया। पुलिस की इस पहल से ग्रामीणों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में सहयोग का संकल्प लिया।