टिहरी जिले की बेटी राघवी बिष्ट ने ऑस्ट्रेलिया में अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है। इंडिया ए की ओर से खेलते हुए, राघवी ने लगातार तीन अर्धशतक बनाए हैं, जो कि 82, 70 और 53 रन हैं। उनकी इस शानदार फॉर्म ने उन्हें टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनाया है।
राघवी की गेंदबाजी भी कमाल की है, और उन्होंने अपनी टीम को तीसरे वनडे में 171 रन से बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह जीत इंडिया ए की टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे पहले वे दो मैच हार चुके थे।
राघवी की इस शानदार फॉर्म ने उन्हें क्रिकेट जगत में एक नए सितारे के रूप में स्थापित किया है। उनके पुल शॉट की तुलना रोहित शर्मा से की जा रही है, जो कि एक बड़ी बात है। अगर राघवी ऐसा ही खेलती रही, तो जल्दी ही वह सीनियर वन डे टीम से खेलती नजर आएगी।
राघवी की इस सफलता ने उनके परिवार और टिहरी जिले के लोगों को गर्व से भर दिया है। उनकी मां नीलम बिष्ट ने कहा, “हमें राघवी पर बहुत गर्व है। वह हमेशा से ही क्रिकेट में रुचि रखती थी और हमने उसे हमेशा समर्थन दिया है।”
राघवी की यह सफलता उन सभी युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है, जो कि अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं। हम राघवी को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह आगे भी ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करती रहेगी।