चंदना बाउरी की कुल सम्पत्ति 31985 रुपये है।
बीजेपी नेता सुनील देवधर ने ट्वीट किआ कि चंदना बाउरी बनी विधायक जिसकी की उम्र भर की जमा पूंजी केवल 31985 रुपये हैं । जो झोपड़ी में रहती हैं। एक गरीब मजदूर की पत्नी हैं, चंदना अनुसूचित जाति से आती हैं, उनके पास 3 बकरियां व 3 गाय हैं ।
#चंदना_बाउरी बनी @BJP4Bengal की विधायिका👌
👉 जिसकी उम्र भर की जमा पूँजी केवल
₹31985/- है।👉 जो झोपड़ी में रहती है।
👉 जो एक गरीब मज़दूर की पत्नी है।
👉 जो अनुसूचित जाति से आती है।
👉 3 बकरियाँ व 3 गौएं उसकी सम्पत्ति है।#chandanabauri का सभी हार्दिक अभिनंदन करें। pic.twitter.com/BmxLJ6TSos
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) May 2, 2021
पश्चिम बंगाल में बीजेपी लड़ते लड़ते हार गयी मुख्यमंत्री ममता अपनी सीट नही बचा पाई लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चाबीजेपी की एक महिला उम्मीदवार की जीत की हो रही है । बीजेपी के टिकट पर सालतोरा सीट से चुनाव लड़ने वाली चंदना बाउरी की जिसने टीएमसी उम्मीदवार संतोष मंडल को हरा दिया है ।उनकी जीत से ज्यादा चर्चा उनकी सादगी और आर्थिक स्थिति की है।