देहरादून, 23 जनवरी 2026 (सू. ब्यूरो)।
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में मुख्य सचिव कार्यालय में मण्डल रेल प्रबन्धक, उत्तर रेलवे मुरादाबाद विनीता श्रीवास्तव के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उत्तर रेलवे से संबंधित विभिन्न प्रकरणों एवं परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य सचिव ने ऋषिकेश–डोईवाला बाईपास रेलवे लाइन परियोजना के अंतर्गत जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए कि राजाजी नेशनल पार्क एवं वन विभाग की 3.62 हेक्टेयर वन भूमि के संबंध में रेलवे, मुख्य वन्यजीव वार्डन और राजाजी नेशनल पार्क प्रशासन के साथ संयुक्त सर्वेक्षण कर निरीक्षण आख्या शीघ्र शासन को उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने देहरादून–मोहण्ड–सहारनपुर टनल आधारित रेलवे लाइन परियोजना के संबंध में फाइनल लोकेशन सर्वे कराते हुए परियोजना की अद्यतन स्थिति से शीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही हर्रावाला रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण से जुड़े मास्टर प्लान को शासन के साथ साझा करने और रेलवे व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त सर्वे कर निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य सचिव ने कुम्भ मेला–2027 के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रखने एवं श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे अधिकारियों को जिलाधिकारी हरिद्वार, एसएसपी हरिद्वार, मेलाधिकारी एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ संयुक्त रूप से ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हरिद्वार के समीप रेलवे सुरंग क्षेत्र में ढलान स्थिरीकरण (Slope Stabilization) कार्य को शीघ्र पूर्ण कर उसकी कार्यवाही आख्या शासन को उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत, अपर सचिव रीना जोशी सहित रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।




