आयुध निर्माणी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून : – आयुध निर्माणी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने रायपुर रोड़ आयुध निर्माणी प्रांगण में स्थित सीनियर क्लब मे अपना वार्षिकोत्सव मनाया । जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री डी०डी०जी० श्री वी०बी० पछनन्दा, डी०डी० श्री नित्येश शर्मा एवं स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती राजश्री कुमार ने दीपप्रज्वलित करके किया । जिसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना से प्रस्तुत करने के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व आजकल की नारी व्यथा पर प्रहार करते हुए कुंठित मानसिकता वाले समाज की हकीकत को अपने प्रस्तुति के माध्यम से बहुत ही सुंदर तरीके दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया । साथ ही सम्पूर्ण भारत के लोकगीतों को नृत्य के रूप मे प्रस्तुत करके समा बांधा । जहां एक ओर छात्रों ने इस कार्यक्रम मे बढ़चढ़ कर भाग लिया वहीं विद्यालय के शिक्षक श्री नरेन्द्र सिंह ने स्वलिखित धार्मिक गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । इस अवसर पर स्कूल की विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं खेलकूद मे भाग लेने वाले विजेता छात्र – छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया गया तथा कक्षावार अपनी कक्षाओं से उत्तीर्ण कार्य लेने वाले शिक्षकों एवं बच्चों को एवं पूर्व शिक्षिका सुश्री निशि धरनी को इस कार्यक्रम मे विशेष सहियोग हेतु प्रतीकचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । बता दें कि इस विद्यालय मे पढ़ने वाले बहुत ही निचले व मध्यमवर्ग से आते हैं फिर भी इनकी कला और हुनर को देखकर सभी अचंभित रहे । आयुध निर्माणी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव को सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं कार्यक्रम मे निमंत्रित सभी स्रोताओं ने बहुत सराहा है इन बच्चों की प्रस्तुति को देखते हुए नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान द्वारा इन बच्चों को आगामी जनवरी माह मे एक बड़े मंच पर अपनी प्रस्तुति देने की घोषणा की गई है जहां दून मे स्लम के बच्चों पर कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं के बच्चों को एक बड़ा मंच देकर उनके हुनर को सराहा जाएगा और इन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *