वर्तमान समय की बदली परिस्थितियों व अपराधियों द्वारा अपराध करने हेतु नित नयी तरकीबों को अपनाया जा रहा है, विशेषकर साइबर ठगी के मामलों में प्रति दिवस बेहताशा वृद्धि हो रही है। साइबर ठगों द्वारा लोगों को किसी न किसी रूप में अपने झांसे में लेकर उनकी गाढ़ी कमाई को चन्द सेकेण्डों के भीतर ही अपने पाले में खींच लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य अपराधों पर भी लगाम लगाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा प्रभावी चेकिंग एवं निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं। साथ ही पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु जन जागरुकता फैलाने हेतु भी सभी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं, क्योंकि यदि आम जनमानस जागरुक रहेगा तो वह उसके साथ होने वाले साइबर अपराधों से खुद का बचाव कर सकेगा। जन जागरुकता का सशक्त माध्यम विद्यालय ही होते हैं, वहां सी सीखा हुआ विद्यार्थी अपने घर, पड़ोस, गांव एवं समाज को भी जजागरुक कर सकता है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री जयपाल सिंह नेगी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज तिलक नगर सुमाड़ी में स्कूली बच्चों व शिक्षकों को यातायात नियमों, साइबर अपराध एवं इससे बचाव के तरीकों, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध, नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक किया गया। आम जनमानस की सुविधा एवं सहायता के दृष्टिगत लांच किये गये उत्तराखण्ड पुलिस एप की विशेषताओं के बारे में बताया गया तथा इसी एप के अन्तर्गत महिलाओं की संगिनी के रूप में प्रख्यापित गौरा शक्ति फीचर में पंजीकरण किये जाने हेतु बताया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डी0 एस0 राणा जी द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
