22 नवम्बर को आईएसबीटी से सहारनपुर चौक की ओर आ रहे ट्रक संख्या HR63B-2054 के बगल से गुजर रहे रिक्शा लोडर तथा दुपहिया वाहन चालक आपस में अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आ रहे थे जिस पर ट्रक चालक मोनू द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए रिक्शा लोडर एवं दुपहिया वाहन चालक को बचाने के प्रयास में अपने ट्रक को डिवाईडर पर चढा दिया जिससे रिक्शा लोडर एवं दुपहिया वाहन के दोनों चालकों की जान बच सकी, साथ आसपास के लोगों जिनके इस दुर्घटना से खतरा बना रहा था वे लोग भी सुरक्षित बचे । यदि ट्रक चालक अपना नियन्त्रण खो देता तो रिक्शा लोडर एवं दुपहिया वाहन चालकों के साथ-साथ वहां पर मौजूद अन्य व्यक्तियों की भी सड़क दुर्घटना का खतरा हो सकता था । इस सड़क दुर्घटना में वहां पर मौजूद आसिफ एवं सन्नी ने तत्परता दिखाते हुए यातायात को सुचारु कराने में अपना अमूल्य सहयोग दिया तथा ट्रक के अन्दर लदा सामान जो ट्रक पलटने के कारण मार्ग पर बिखर गया था उनको स्थानीय लोगों की मदद में हटवाने में त्वरित कार्यवाही की गयी जिस सम्बन्ध में दलीप सिंह कुंवर, IPS वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व अक्षय कोंडे, IPS एस॰पी॰ ट्रैफ़िक देहरादून द्वारा दोनों व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
