मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जनपद टिहरी के कैम्पटी में 30वां खेलकूद एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

UTTARAKHAND NEWS

प्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत कैम्पटी पहुंचकर 30वां खेलकूद एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा कैम्पटी में लगने वाले इस मेले हेतु इस वर्ष 02 लाख रुपए का अनुदान देने तथा कैम्पटी क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए केम्पटी को नगर पंचायत बनाये जाने की घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भटोली- मंदर्सूं मोटर मार्ग कि.मी. 09 घंडियाला से सरतली तक 05 कि.मी. अवशेष मोटर मार्ग के नव निर्माण हेतु निकट भविष्य मंे डीपीआर बनवाने का काम किया जायेगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सिया कैम्पटी, ग्राम पंचायत बंग्लांे की काण्डी, कैम्पटीफॉल में सिविल भूमि पर बने व्यवसायिक दुकानों एवं आवासीय भवनों के नियमितिकरण प्रक्रिया को आगे बढाये जाने की भी बात कही गयी।

मुख्यमंत्री जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक धरोहरों को बचाए रखने में मेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उत्तराखण्ड में गौचर एवं जौलजीवी मेला अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मेले हैं। कैम्पटी क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र है। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बागवानी एवं जल विद्युत परियोजनाओं के क्षेत्र में भी राज्य में अनेक संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को 2025 तक देश के श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। सभी प्रदेशवासियों के सहयोग से उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में आयोजित चिंतन शिविर में उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में मंथन चल रहा है। अधिकारियों को इसके लिए सुनियोजित योजना बनाने के लिए कहा गया है। अन्य राज्यों में जो अच्छे कार्य हो रहे हैं, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से ऐसे कुछ कार्यों को राज्य में बेस्ट प्रैक्टिस के रूप में अपनाया जाय।

इस अवसर पर विधायक धनोल्टी  प्रीतम सिंह पंवार, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल, एसएसपी  नवनीत सिंह भुल्लर, क्रीडा समारोह के अध्यक्ष  वीरेन्द्र सिंह पंवार, मसूरी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  मनमोहन सिंह मल, ब्लॉक प्रमुख जौनपुर  सीता रावत, क्रीडा समिति के संयोजक  राजेश नौटियाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *