जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज वर्चुअल माध्यम से बद्रीनाथ मास्टर प्लान और हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यो की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि बद्रीनाथ में पुर्ननिर्माण कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा करें। इस समय रिवर फ्रंट डेवलपमेंट पर फोकस करते हुए पर्याप्त संख्या में मजदूर व मशीनरी के साथ युद्व स्तर पर कार्य किया जाए। ताकि जनवरी में बर्फवारी से पहले रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के अधिकांश कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि रिवर फ्रंट साइट से विद्युत लाईन एवं अन्य परिसंपत्तियों को तत्काल शिफ्ट करें। मास्टर प्लान के अन्तर्गत अधिग्रहित भवनों का भी ध्वस्तीकरण किया जाए। ताकि निर्माण कार्यो में कही पर भी रूकावट न आए। हेमकुंड यात्रा मार्ग पर अवस्थापना विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लोनिवि को निर्देशित किया कि घांघरिया से ऊपर संचालित रेलिंग, मोड सुधारीकरण, स्टोन सेट पेवमेंट, बैंच आदि विकास कार्यो को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए।
