विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के सीड प्रभाग, नई दिल्ली की विशेषज्ञ समिति ने हैस्को के कार्यो का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया। समिति में विशेषज्ञ श्री अमित बंद्योपाध्याय, आई0 आई0 टी0 कानपुर, श्री दीपक कुमार, आई0 आई0 टी0, रूडकी, डॉ0 मोहम्मद खान, एन0 आई0 आर0 डी0 पी0 आर0, हैदराबाद एवं डॉ0 अनुराधा पुघाट, डी0 एस0 टी0, नई दिल्ली से शामिल थे। विशेषज्ञ समिति ने हैस्को, शुक्लापुर स्थित वाटर मिल स्टेशन, एंव बायोइकॉनोमिक, रिर्चाजिंग जोन एंव ब्रिज का अवलोकन किया। डी0 एस0 टी0, नई दिल्ली की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 अनुराधा पुघाट की अगुवाई में दल ने दो दिनों के इस मूल्यांकन में प्रथम दिन हैस्को द्वारा विकसित किये गये तकनीकी मॉडल ग्राम भरवाकाटल, देहरादून में सीड डिविजन द्वारा किये गये कार्यों का भ्रमण कर ग्रामीणों से वार्तालाप कर तकनीकियों से होने वाले फायदों पर अपने विचार साझा किये। अगले दिन समिति ने लामकान्डे गॉव, जिला टिहरी गढ़वाल का भ्रमण किया। गॉव में ग्राम प्रधान के आग्रह पर पुल निर्माण किया गया। जिसको समिति द्वारा देखा गया और पुल बनने से कितने गॉव लाभान्वित हुये इस विषय पर ग्रामीणो से चर्चा की। साथ ही हैस्को द्वारा ग्रामीणो को उन्नत बीज एवं पॉलिहाउस तकनीकी पर जो कार्य किया गया। जिसका भ्रमण विशेषज्ञों द्वारा किया गया और पॉलिहाउस लाभार्थी से फसल चक्र में हुये परिर्वतन पर बातचीत की गयी। गॉव में महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बनाये गये फल प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकर किया गया जिसका डी0 एस0 टी0, नई दिल्ली से डॉ0 पुघाट द्वारा उदघाटन किया। महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पाद व बाजारीकरण के बारे में जानकरी ली। तत्पश्चात वाटर मिल, बरसाती जल भण्डारण टैंक का अवलोकर किया एवं लाभार्थियों से उनके संचालन एवं उससे होने वाले लाभों के बारें में चर्चां की। भ्रमण के बाद ग्राम प्रधान श्री भुपेन्द्र एवं ग्रामीणों ने समिति का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हैस्को से डॉ0 राकेश कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ0 किरन नेगी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ0 हिमानी जोशी, निम्मी जोशी, प्रमोद जोशी आदि उपस्थित रहें।
