मुख्यमंत्र धामी ने देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साहित्य प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी साहित्य प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया और औपनिवेशिक दास मानसिकता के विरूद्ध “बौद्धिक विमर्श” कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्टजनों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड से कर्म एवं मर्म का रिश्ता है। उत्तराखण्ड के प्रति उनका लगाव सर्वविदित है। श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश और देशवासियों में आशा, विश्वास और नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में इन आठ सालों में एक समृद्ध, शक्तिशाली तथा समरस भारत के साथ ही दुनिया का नेतृत्व करने वाला भारत बना है। विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं की पहचान के साथ “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की संकल्पना साकार हो रही है।उन्होंने भगवान बदरी विशाल व केदारनाथ से प्रधानमंत्री श्री मोदी के शतायु होने की कामना की है।
इस दौरान पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार के साथ बड़ी संख्या में सभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *