मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टनकपुर में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया एवं लोगों की समस्या सुनी

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टनकपुर में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया एवं लोगों की समस्या सुनी। इस अवसर पर उन्होंने पौधरोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुंगर, सल्ली, मोराडी, पल्सो, गोली, तालियाबाज एवं धूरा सहित 7 विद्यालयों का इंटरमीडिएट में उच्चीकरण करने, विभिन्न ग्राम पंचायतों में 12 पंचायत घरों के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी क्षेत्र टनकपुर में स्मार्ट कंट्रोल रूम का निर्माण करने और थाना बनबसा हेतु नवीन भवन का निर्माण करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि टनकपुर में कैंप कार्यालय खुलने से क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान तो होगा ही साथ ही उन्हें देहरादून जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
यह कार्यालय जिलाधिकारी कार्यालय एवं मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून से समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को गति देगा। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर जिन समस्याओं का समाधान संभव है वह जिला स्तर पर ही हल कराई जाए और जो कार्य तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारी कार्यालय से निस्तारित होने हैं वहीं से होने चाहिए। अध्यक्ष वन विकास निगम श्री कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद चंपावत को श्रेष्ठ जिला बनाए जाने हेतु विभिन्न विभागीय स्तर पर लगातार बैठक कर योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, अध्यक्ष नगर पालिका टनकपुर विपिन कुमार, अध्यक्ष नगर पालिका चंपावत विजय वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *