प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज बारिश से राहत रही। इस बीच देहरादून और टिहरी समेत आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज हो गये हैं। बीती शाम नैनीताल जिले के अलग अलग स्थानों में 4 युवकों की नदी में बहकर मौत हो गयी। इन हादसों में भवाली एयरफोर्स के सविंदाकर्मी गरमपानी खैरना के समीप कोसी नदी में नहाने के दौरान बह गए। वही हलद्वानी निवासी 2 युवक रानीबाग के समीप नहाने के दौरान गोला नदी के बहाव में बह गए। बादंल घाटी के सरखेत और आसपास आपदा के दौरान लापता हुए लोगों की तलाश जारी है। आज कृषि मंत्री गणेश जोशी सरखेत पहुंचे। उन्होंने सरखेत आपदा प्रभावित के 18 परिवारों को धनराशि एक लाख पांच हजार सात सौ रुपए के राहत राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने प्रभावितों को शीघ्र विस्थापन का भरोसा दिलाया और कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी। वहीं, टिहरी जिले के जौनपुर और कीर्तिनगर विकासखंड में गत 19 अगस्त को बादल फटने और अतिवृष्टि से कई गांव प्रभावित हुए। टिहरी के जिला अधिकारी डा. सौरव गहरवार ने आज आपदाग्रस्त गांवों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावितों की हर संभव मदद करने के निर्देष दिए। उन्होंने बताया कि ग्वाड में दो मृतकों के परिजनों का राहत राशि दी गई है। मलबे में लापता हुए 5 लोंगो तथा कीर्तिनगर की एक महिला जो मलबे में दब गए उनकी खोज एवं बचाव के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।




