मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य के निर्देशानुसार आज पंचकुला में हरियाणा व उत्तराखण्ड के खेल विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उत्तराखण्ड राज्य की ओर से विशेष प्रमुख सचिव खेल श्री अभिनव कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव द्वारा राज्य की नई खेल नीति एवं छात्रवृत्ति योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। वहीं हरियाणा राज्य की ओर से राज्य में संचालित खेल प्रशिक्षण कार्यक्रमों, प्रशिक्षकों की तैनाती खेल अवस्थापना सुविधाओं समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया। बैठक में हरियाणा की ओर से स्थानीय स्तर पर खेल नर्सरियां विकसित करने का सुझाव दिया गया। बैठक के बाद उत्तराखण्ड के अधिकारियों द्वारा ताऊ देवी लाल खेल परिसर, पंचकुला का भी निरीक्षण किया गया एवं अवस्थापना सुविधाओं एवं उनके संचालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। इस दौरान निदेशक खेल श्री गिरधारी सिंह रावत, संयुक्त निदेशक खेल डॉ० धर्मेन्द्र प्रकाश भट्ट, एवं हरियाणा राज्य की ओर से निदेशक खेल श्री पंकज नैन (IPS), अपर निदेशक खेल श्री विवेक पदम सिंह मौजूद रहे।
