मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में उन्होंने राज्य के महत्वपूर्ण मामलों को लेकर प्रधानमंत्री से बात की। प्रधानमंत्री से उन्होंने राज्य के लिये जीएसटी क्षतिपूर्ति की अवधि को जून-2022 से आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। जीएसटी लागू होने पर राज्यों को राजस्व सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 5 वर्ष यानी 30 जून 2022 तक जीएसटी की क्षतिपूर्ति की व्यवस्था की गयी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में संरचनात्मक परिवर्तन, सेवा का अपर्याप्त आधार सहित कई वजहों से राजस्व में अपेक्षित बढ़ोतरी नहीं हो सकी है। राज्य के सीमित आर्थिक संसाधनों को देखते हुए उन्होंने जीएसटी क्षतिपूर्ति का समय आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने पीएम से राज्य में राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा एवं शोध संस्थान की एक शाखा स्थापित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड फार्मास्यूटिकल हब के रूप में उभर रहा है। भारत में कुल उपभोग होने वाली दवाओं की लगभग 20 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य में स्थापित औषधि निर्माण इकाईयों से है। उन्होंने उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा एवं शोध संस्थान की एक शाखा स्थापित किये जाने का अनुरोध किया। ताकि राज्य में फार्मास्यूटिकल शोध को बढावा मिले। इसके लिए भूमि राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य के सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में एयरस्ट्रिप से हवाई सेवा संचालित करने की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री से पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप से हवाई सेवाओं के जल्द संचालन शुरू कराने का अनुरोध किया। राज्य में केदारनाथ और बद्रीनाथ का मास्टर प्लान तैयार कर विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इसी तरह कुमांऊ मण्डल के पौराणिक मन्दिरों को जोड़ेने के उद्देश्य से मानस खण्ड मन्दिर माला मिशन की स्वीकृति मांगी। साथ ही टीएचडीसी इण्डिया की इक्विटी शेयर धारिता में उत्तर प्रदेश के 25 प्रतिशत अंशधारिता को उत्तराखण्ड को स्थानान्तरित करने में केंद्र का सहयोग मांगा। उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, ऊर्जा से जुड़ी योजनाओं में प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन के लिए आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *