सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे ये छात्र ‘अग्निपथ योजना’ का कर रहे स्वागत

National News

उपद्रवी तत्व भले ही अपनी ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हों, जिन्होंने अग्निपथ योजना का मतलब भी नहीं समझा होगा। लेकिन जिन लोगों के लिए ये योजना लाई गई है, वे युवा बहुत उत्साहित हैं और इस योजना का भरपूर स्वागत कर रहे हैं। सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे इन छात्रों का मानना है कि हिंसा करने वाले लोग देश की सेवा करने के योग्य नहीं हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं अलीगढ़ में भविष्य के अग्निवीरों की।

अलीगढ़ के युवा छात्र दे रहे बड़ा मैसेज

आर्मी में भर्ती के नए नियमों से परिचित होकर आज भी सेना में जाने के लिए लालायित ये युवा छात्र दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों के बीच भविष्य के अग्निवीर तैयार हो रहे हैं। ऐसे में यह कहना बिलकुल उचित होगा कि इनके भीतर देश के लिए सच्ची देशभक्ति का भाव नजर आता है।

’अग्निपथ योजना’ का किया स्वागत

जी हां, ये अलीगढ़ के युवा छात्र हैं जो सेना भर्ती के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं और अग्निपथ योजना का स्वागत कर रहे हैं। अलीगढ़ में भविष्य के ये अग्निवीर खूब मेहनत कर पसीना बहा रहे हैं। ‘अग्नीपथ योजना’ को लेकर इन युवा छात्रों का कहना है कि यह योजना बहुत अच्छी है क्योंकि इससे देश की सेना जवान होगी और चार साल के पश्चात हमारे पास पैसे भी होंगे। केवल इतना ही नहीं चार साल के पश्चात सेंट्रल गवर्नमेंट से अलग स्टेट गवर्नमेंट की नौकरियों में भी चांस ले सकते हैं।

हिंसक घटनाओं ठहराया गलत, कहा- जो देश का नहीं हो पाया, वो फौज का क्या होगा

कई अन्य जगहों पर हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर अलीगढ़ के भविष्य के अग्निवीरों का मानना है कि यह बिलकुल गलत है और अपनी देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना है। जो अपने देश का ही नहीं हो पाया वो फिर फौज का क्या होगा। ये सब नहीं होना चाहिए।

आगजनी से समय और संपत्ति का हो रहा नुकसान

जो इस तरह की हिंसक और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं उनके लिए अलीगढ़ के इन युवा छात्रों ने कहा कि जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं उन्हें ऐसा कतई नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करके वे अपना बहुत सारा समय बर्बाद कर रहे हैं। ये ट्रेनों में आगजनी करके अपना ही नुकसान कर रहे हैं।

महिला छात्र फोर्स में जाने को लेकर बेहद उत्सुक

अलीगढ़ की ही एक महिला छात्रा फोर्स में जाने को लेकर बेहद उत्सुकता के साथ कहती है कि हम यहां फोर्स में जाने को लेकर रोजाना जमकर तैयारी कर रहे हैं। दंगा करने से कुछ नहीं होगा। सरकार ने अग्निपथ योजना लाने का जो निर्णय लिया वह बेहद सही कदम है क्योंकि इससे आने वाले समय में बेरोजगारी कम होगी और सब लोगों को मौका मिलेगा।

ऐसे में अलीगढ़ इलाके के रहने वाले भविष्य के इन अग्निवीरों का मानना है कि जो नई पॉलिसी है वो कहीं न कहीं छात्रों के हित में है और इनका भला भी करेगी और एक बड़ी संख्या ऐसे ही छात्रों की है जो सेना में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। इनका भी मानना है कि जिस तरह की आगजनी की घटनाएं हो रही हैं, जो भी इसमें शामिल है वो वास्तव में देश का भला नहीं चाहते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *