शहीद प्रवीण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि

UTTARAKHAND NEWS


सटिहरी गढ़वाल/ 2 मई को जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में पतिलुहलान और छोटीपुरा के बीच सेंधाऊ बाजार में आतंकियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान 15 वीं गढ़वाल राइफल के वीर सैनिक प्रवीण सिंह शहीद हुए। शहीद प्रवीण सिंह को आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पुंडोली पट्टी नैल चामी विकास खंड भिलंगना टिहरी गढ़वाल लाया गया। जहां से उनके पार्थिव शरीर को
अंतिम अंत्येष्टि हेतु उनके पैतृक घाट महड़(शिवपुरी) नैलचामी लाया गया। इस दौरान श्री नीलचामेश्वर मंदिर परिसर में शहीद प्रवीण सिंह के पार्थिव शरीर पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, भारतीय सेना कर्नल मुकेश प्रसाद, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जी एस चंद, जिला अध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, पूर्व विधायक भीम लाल आर्य, एस डीएम घनसाली के.एन. गोस्वामी आदि द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर भाव भीनी श्रदांजलि दी इसके बाद शहीद के सम्मान में सैनिको द्वारा सलामी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *