आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ जनपद के एक दिवसीय दौरे पर अपने पैतृक गांव हड़खोला में हरी चंद स्वामी मंदिर और पांखू स्थित कोटगाड़ी मंदिर में पूर्ण विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इसके उपरांत उन्होंने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण तथा धारचूला के ग्राम गुंजी में माउण्टेन साइकिल रैली का शुभारंभ किया।
इस दौरान भाजपा कार्यालय पिथौरागढ़ में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी किया।
साहसिक खेलों के आयोजन से सीमांत क्षेत्रों में पर्यटकों के आने से आय के नए स्रोत स्थापित होंगे। प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों के लिए हमारी सरकार विशेष कार्य योजना तैयार करते हुए उसे धरातल पर उतारेगी।