ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता रावत की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत जौनपुर की बैठक आयोजित की गई

UTTARAKHAND NEWS

टिहरी गढ़वाल / आज ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता रावत की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत जौनपुर की बैठक आहूत की गई। बैठक में विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार जी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

इस मौके पर समस्त उपस्थितों को आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान की शपथ दिलाई गई तथा जनप्रतिनिधियों से जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

विकास खंड जौनपुर सभागार में आयोजित बैठक में सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याएं/सुझाव रखे गए। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा अलमस से थत्यूड़ तक सड़क चौड़ीकरण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ को उप चिकित्सालय घोषित करने, ग्राम पंचायत सेक्टरी थौलधार को पुनः थत्यूड़ में वापस लाने, टीचर्स को स्कूल से एक कि.मी. के दायरे में रहने, स्वास्थ्य केन्द्रों में स्पेशलिस्ट रखने आदि मांग की गई। इसके साथ ही पंतवाड़ी पेयजल योजना की प्रगति,
मोटर मार्गों पर लगे स्क्रबर, सड़क सुरक्षा दीवार, सिंचाई नहरों, स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर और स्कूलों में टीचर आदि के बारे में जानकारी चाही गई।

क्षेत्रीय विधायक द्वारा सभी अधिकारियों एवं सदस्यों को सदन की गरीमा अनुरूप चर्चा करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि अधिकारी सदन में उठाई गई समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए समयार्न्तगत उनका निस्तारण करें।

इस मौके पर सदस्यों को आश्वास्त किया कि सदन में उठाई गई समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिला योजना वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित योजनाओं को रखने से पूर्व उनको क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सदस्य सीधे अपनी समस्या/प्रस्ताव उनके कार्यालय में भी प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन से संबंधित समस्याओं को थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के सदस्यों के समक्ष रखकर संतुष्टी प्राप्त कर सकते है। सदस्यों की मांग पर थत्यूड़ को सूखा क्षेत्र घोषित करने को लेकर मुख्य कृषि अधिकारी को सर्वे करवाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र पंवार ने पंतवाडी में पेयजल योजना की प्रगति, जिला पंचायत सदस्य समीर बेलवाल ने सौंग मोरियाणा को जल जीवन मिशन के तहत रखकर पेयजल कनेक्शन देने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर जो परिवार छानियों के समीप वर्ष भर निवास करते हैं, और उनके नाम कोई कनेक्शन नहीं है, तो उन्हें कनेक्शन दिए जाने का प्रस्ताव रखने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए। अनिल कैन्तुर ने लालूर पंपिंग योजना में सुचारू पेयजल आपूर्ति न होने तथा चारी गाड नामे तोक में सोलर पंपिग योजना बनाने का प्रस्ताव रखा। देवेन्द्र पंवार ने पंतवाडी नहर जगह जगह क्षतिग्रस्त होने तथा गौशाला में पानी का मामला उठाया। जयेन्द्र रमोल ने वार्ड में गूलों की जानकारी चाही। इस अवसर पर डीपीआरओ द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कर लाभ लेने को कहा गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, ज्येष्ठ प्रमुख सरदार सिंह कंडारी, कनिष्ठ प्रमुख समीर पंवार सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *