जनता मिलन कार्यक्रम के तहत नई टिहरी में 45 शिकायतें /अनुरोध पत्र दर्ज किए गए

UTTARAKHAND NEWS

आज जिला सभागार, नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत 45 शिकायतें /अनुरोध पत्र दर्ज किए गए

जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतें /अनुरोध पत्रों के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनी गई।अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए करते हुए गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए तथा किसी भी शिकायत की पुनरावृति न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया। दर्ज शिकायतें पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, विद्युत, सिंचाई, उद्यान, नगरपालिका टिहरी, जल संस्थान, शिक्षा, बाल विकास, राजस्व, एसएलएओ, आरईएस, पीएम आवास आदि विभागों से संबंधित रही।

जनता मिलन कार्यक्रम में अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल जाखणीधार गुरू प्रसाद ने अवगत कराया कि जाखणीधार बाजार के पेट्रोल पम्प के समीप लोनिवि द्वारा बनाये गये नारदाना को एक व्यक्ति द्वारा मकान बनाने के चलते बन्द किया जा रहा है, जिससे बरसात में आगे के मकान, मन्दिर व आवासीय भवनों को खतरा होने के चलते बन्द न करने की मांग गई, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बौराड़ी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

मोलधार नई टिहरी निवासी सत्य प्रसाद अमोला ने बताया कि अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि नई टिहरी के प्रांगण में उनको आवंटित खोखे का मार्ग एवं कुछ हिस्सा चिकित्सा विभाग के कक्ष निर्माण के चलते अवरूद्ध हो रहा है, उनके द्वारा खोखा परिवर्तन हेतु अन्य स्थान आंवटित करने की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम सान्दणा मदननेगी निवासी गम्भीर सिंह खरोला ने बताया कि उपतहसील मदननेगी कार्यालय पूर्व में उनके मकान में संचालित था, जो वर्तमान में अन्यत्र स्थानान्तरित कर दिया गया है, उन्होंने शिकायत की कि तहसील कार्यालय द्वारा एक कमरा अभी खाली नहीं किया गया है, बिजली का कनेक्शन भी नही हटाया गया और न ही सात माह का किराया भुगतान किया गया है, इस पर एसडीएम प्रतापनगर को शीघ्र शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गैर(नगुण) विकासखण्ड थौलधार के अन्तर्गत दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त गूल मरम्मत/सार्वजनिक शौचालय एवं सुरक्षा दीवार हेतु आपदा मद से बजट आंवटन करने, नगरपालिका टिहरी में टीन शेड आंवटित करने, ग्राम मातली में वन पंचायत की भूमि पर लोनिवि चम्बा द्वारा अवैध पाटन चीड़ वृक्षों का प्रतिकर भुगतान, ग्राम पंचायत देवरी तल्ली के ग्राम गढ़ के 40 परिवारों को हेंवल नदी से सोलर पम्प पेयजल पानी टैंक निर्माण करवाने संबंधी आदि शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किए गए, जिनको तत्काल निस्तारित करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर सहित जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *