बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात दिलाने तथा सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाये रखने को लेकर श्री अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन एवं श्री प्रशांत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात के पर्यवेक्षण में आज निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा उत्तरकाशी बाजार एवं ज्ञानसू क्षेत्र मे नो पार्किंग जोन एवं सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खडे वाहनों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा नो पार्किंग जोन में खडे 27 छोटे–बड़े वाहनों की चालानी कार्रवाई के साथ टो कर कोतवाली उत्तरकाशी एवं पुलिस लाईन में दाखिल किया गया।चैकिंग अभियान अभी जारी है।
पुलिस टीम द्वारा सभी वाहन चालकों एवं आमजन से अपील कर बताया गया कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें, बाजार में सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से अपने वाहनों को खड़ा कर जाम की स्थिति न बनाएं,सुरक्षित एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
