दिनांक- 18.11.2023 को वादी द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में जानकारी दी गई कि दिनांक- 17.11.2023 को उनकी नाबालिग रिश्तेदार घर से स्कूल के लिए गई थी, जो अभी तक वापस नहीं आयी है। शिकायत के आधार पर नाबालिग बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई । प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, गुमशुदा उपरोक्त की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, हिमांशु पंत के नेतृत्व में उ0नि0 बबीता टम्टा व हमराही कर्म0 गणों द्वारा गहन खोज बीबी करते हुए दिनांक- 18.11.2023 को गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद किया गया तथा बालिका को भगाकर ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 376/363 भादवि व ¾ पोक्सो अधि0 की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष्र प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
