टिहरी पुलिस द्वारा चलाया गया कीर्तिनगर क्षेत्र के होली एंजल स्कूल में जागरूकता अभियान

UTTARAKHAND NEWS

आज  नवनीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा  क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में होली एंजल स्कूल चौरास में कीर्ति नगर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया ।
जिसमें म0उ0नि0 रीना नेगी द्वारा  अपराधो के संबंध में जानकारी दी गई।

1- साइबर अपराध  2-नशे से होने वाले दुष्प्रभाव,अपराध एवं उनसे रोकथाम  3- यातायात व्यवस्था, यातायात नियमों व उनसे संबंधित दण्ड,  4- नाबालिग द्वारा वाहन चलाने तथा उनके संरक्षक को भी सजा के प्रावधानों के सम्बन्ध मे जानकारी  5- महिला सम्बन्धी अपराध, 6- पोक्सो एक्ट  7-घरेलू हिंसा 8- उत्तराखंड पुलिस ऐप व गौरा शक्ति एप के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में करीब 250 छात्रायें व शिक्षिकाये मौजूद थी। छात्राओं द्वारा उत्साह के साथ जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *