आज दिनांक 30.10.2023 को 112 पर सूचना प्राप्त हुयी की केदारघाट के पास भागीरथी नदी के बीच मे एक व्यक्ति फंसा हुआ है, सूचना पर तुरन्त हाई वे पेट्रोल व कोतवाली पुलिस की टीम मय आवश्यक उपकरण के साथ मौके पर पहुंची, मौके पर एक व्यक्ति भागीरथी नदी के बीच मे पत्थर मे फंसा हुआ था, पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला गया। पूछताछ करने पर व्यक्ति द्वारा बताया गया की अचानक नदी मे पानी बढ़ने के कारण वह नदी के बीच मे ही फंस गया था। पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकालने पर व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया।
