दिनांक 25.09.2023 को वादी कुलदीप कैन्तुरा पुत्र द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नी सुमन कैन्तुरा उम्र- 22 वर्ष के 25 सितम्बर को 6 बजे घर से डाक्टर को दिखाने के लिए कस्बा घनसाली गयी व घर वापस लौटकर नही आई जिसकी गुमशुदगी थाना घनसाली क्रमांक 12/2023 पंजीकृत की गयी। गुमशुदा महिला सुमन कैन्तुरा की तलाश/सकुशल बरामदगी के लिए अ0उ0नि0 राकेश राणा को विवेचक नियुक्त किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार*एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में थाना घनसाली पुलिस द्वारा सीआईयू शाखा की सहायता से सीसीटीवी फुटेज व गुमशुदा के मोबाईल लोकेशन के आधार पर गुमशुदा को 11 दिवस के अथक प्रयास से उर्जा एनजीओ, दादर पूर्व मुम्बई (महाराष्ट्र) से सकुशल बरामद किया गया। मौके पर सुमन कैन्तुरा द्वारा स्वेच्छा से घर से जाने व स्वयं को बालिग बताते हुये उर्जा एनजीओ, दादर पूर्व मुम्बई (महाराष्ट्र) में ही रहने की इच्छा जाहिर की गयी। सुमन कैन्तुरा को उसकी इच्छानुसार उर्जा एनजीओ मुम्बई में उसके परिजनों पति कुल्दीप कैन्तुरा व भाई अंकित पंवार की सुपुर्दगी में दिया गया ।
