आज दिनांक- 04.09.2023 को चौकी सिल्थाम में नियुक्त आरक्षी विमल वर्मा को सिल्थाम तिराहे के पास सड़क पर एक पर्स गिरा हुआ मिला, जिसमें कुछ रूपये व अन्य जरुरी दस्तावेज थे। दस्तावेजों के आधार पर उक्त पर्स राहुल बिष्ट निवासी चहज, गंगोलीहाट का होना ज्ञात हुआ। पुलिस कर्मी द्वारा उक्त व्यक्ति को चौकी सिल्थाम बुलाकर पर्स को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ पर्स, पैंसे व अन्य दस्तावेज आदि वापस पाकर उक्त युवक के चेहरे पर खुशी वापस लौट आई, जिसके द्वारा पुलिस की ईमानदारी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।
