सीमांत जनपद चमोली में हिमालय की प्राचीन संपदा भोजपत्र और सांस्कृतिक विरासत पौणा नृत्य को संजोए रखने के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा खास लिफाफा लांच किया गया है। इन लिफाफों पर भोजपत्र एवं पौणा नृत्य को चित्रित किया गया है। डाक विभाग द्वारा मंगलवार को अंबेडकर भवन गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हिमांशु खुराना एवं विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार बीडी सिंह ने इन खास लिफाफों को लांच किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पौणा नृत्य और दुर्लभ भोजपत्र हमारी प्राचीन विरासत है। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा और स्थानीय लोगों के सहयोग से इस विरासत को लोगों की आर्थिकी से जोडकर संरक्षित रखने का काम किया जा रहा है। डाक विभाग द्वारा जनपद की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत पर चित्रित लिफाफे जारी करने पर उन्होंने हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान भोटिया जनजाति की महिलाओं ने पौणा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
