रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के अंतर्गत हवाई सेवाएं शुरू करने का प्रयास कर रही है। सीमांत क्षेत्र होने के कारण पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में आवागमन की सुविधा विकसित किया जाना जरूरी है। धारचूला हेलीपैड को हेलीपोर्ट के रूप में अपग्रेड किया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से इसकी अनुमति के लिए संबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले के जखोली में सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए रक्षा मंत्रालय और प्रदेश सरकार के बीच मेमोरेन्डम ऑफ एग्रीमेंट सम्पादित किया गया था। इसके अनुसार राज्य सरकार द्वारा , अवस्थापना संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी थी। मुख्यमंत्री ने , राज्य के सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए इस एग्रीमेंट में संशोधन कर अवस्थापना सुविधाएं केंद्र सरकार से उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया।
