उत्तराखंड सरकार द्वारा आगामी महीनों में विभिन्न संवर्गों के अंतर्गत S.I के 221, पुलिस दूरसंचार के तहत हेड कांस्टेबल के 272 तथा कॉन्स्टेबल के 1521 पद सहित कुल 2014 पदो पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है, उक्त भर्ती प्रक्रिया के तहत निर्धारित पदों पर जनपद से अधिकांश युवाओं का चयन होने को लेकर SSP टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने के दिशा-निर्देशन के क्रम में पुलिस लाईन चंबा, टिहरी गढ़वाल में स्थानीय युवाओं को पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
CO_लाईन/सदर श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी के उचित पर्यवेक्षण में प्रतिसार निरीक्षक श्री आनंद सिंह रावत (Reserve Inspector/ प्रभारी पुलिस लाइन,चंबा) तथा मेजर S.I (V) श्री सत्यपाल सिंह द्वारा पुलिस परिवार के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को पुलिस लाईन, चंबा में पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण देकर पुलिस विभाग का अंग बनने हेतु प्रोत्साहित किया
