आज दिनाँक- 28.07.2023 को सिटी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में अमर उजाला फाउन्डेशन की तरफ से आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री नरेन्द्र पंत द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग कर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की करियर काउन्सलिंग की गयी। महोदय द्वारा समस्त छात्र/छात्राओं को उनके करियर के सम्बन्ध में उचित मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सम्बन्ध में तैयारी हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये गए। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों/ शिक्षक शिक्षिकाओं को साइबर अपराध से बचाव, नशा मुक्ति, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति के साथ-साथ आपातकालीन सहायता नम्बर डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया से दूर रहने व अपने करियर के प्रति विशेष ध्यान देते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।
