राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीन साल पूरे होने पर प्रदेशभर के विभिन्न विद्यालयों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। नई टिहरी के केंद्रीय विद्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रदीप चंद्र थपलियाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति से शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं। शिक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा का प्रावधान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में जो शिक्षा नीति राष्ट्र को समर्पित की थी, उसका क्रिर्यान्वयन किस तरह से हो रहा है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में जो सुझाव दिए गए थे, उनको आगे बढ़ाने और विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की ओर से किस तरह काम किया जा रहा समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
