दिनांक 20.06.23 को श्री बद्रीनाथ मन्दिर परिसर के गेट न02 से कुछ दूरी पर एक छोटी बच्ची को रोते देख, गेट न02 पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने बच्ची के पास पहुंकर उसे गोदी में उठाकर रोने की वजह पूछी तो बच्ची घबराये हुई बोली की मेरे पापा खो गये हैं अंकल, पुलिस कर्मियों द्वारा बच्ची को चुप कराते हुए उसके पापा के बारे जानकारी ली तो बच्ची ने कहा मुझे पापा का फोन नम्बर याद है अंकल। पुलिस कर्मियों द्वारा बच्ची के पिता फोन कर उन्हें गेट न02 के पास बुलाकर बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द किया। बच्ची के पिता श्री विकास अग्रवाल ने बताया की बच्ची का नाम सानवी उम्र 05 वर्ष है। बच्ची के सकुशल मिलने पर भावुक पिता ने चमोली पुलिस के जवानों का सहृदय धन्यवाद किया।
