देहरादून में आयोजित चार दिवसीय उत्तराखण्ड श्री अन्न महोत्सव के समापन समारोह में आज केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड श्री अन्न महोत्सव के दूरगामी बेहतर परिणाम निकलकर आएंगे। उन्होंने कहा कि चावल और गेहूं में शुगर की पर्याप्त मात्रा है। ऐसे में यदि अगर बीमारियों से मुक्त होना है तो अपनी थाली में मोटे अनाज को प्राथमिकता दें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों और कार्यों की सराहना की। इस मौके पर पंतजलि आर्युर्वेद के आचार्य बालकृष्ण, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भी शिरकत की। श्री अन्न महोत्सव में प्रदेश भर के किसानों ने भाग लिया। वहीं, बीजापुर अतिथि गृह मे ंमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर दोनों नेताओं ने कृषि से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
