चम्पावत के राजकीय इंटर कालेज मे दो दिवसीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका आयोजन उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं तकनीकी परिषद (यूकोस्ट) ने किया। कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न क्रियाकलापो के माध्यम से बाल बैज्ञानिको को जानकारी दी गई । इस मौके पर यूकोस्ट के महानिदेशक डा. दुर्गेश पंत ने बताया कि वर्तमान समय के कृत्रिम बुद्धिमत्ता के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से पुलिस व्यवस्था, कृषि, जल प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में बहुत से लाभ प्राप्त किये जा सकते है।
